शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. petition against PM Modi
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 8 मार्च 2016 (21:39 IST)

पीएम मोदी के खिलाफ जनहित याचिका

पीएम मोदी के खिलाफ जनहित याचिका - petition against PM Modi
मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र और चुनाव आयोग से उस जनहित याचिका पर जवाब देने को कहा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य सांसदों पर पिछले लोकसभा चुनाव में भारी रकम खर्च कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
 
यह जनहित याचिका पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत पाटिल ने दायर की है। इसमें दावा किया गया है कि भाजपा नेताओं ने चुनाव में करोड़ों रपये खर्च किए जो आयोग द्वारा तय की गई खर्च की सीमा से काफी अधिक है।
 
जनहित याचिका सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति वी एम कानाडे की पीठ के समक्ष आई। उसने उत्तर देने वालों से चार सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा।
 
याचिका पिछले साल दाखिल की गई थी जो सुनवाई के लिए अब आई। पाटिल की तरफ से अधिवक्ता आर एन काचावे उपस्थित हुए। (भाषा)