गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. people of tibetan community cheer for security forces going to lac in shimla
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (17:46 IST)

चीन से तनाव के बीच SFF की तैनाती, हाथों में तिरंगा लिए तिब्बतियों ने भारतीय सैनिकों को किया सलाम

चीन से तनाव के बीच SFF की तैनाती, हाथों में तिरंगा लिए तिब्बतियों ने भारतीय सैनिकों को किया सलाम - people of tibetan community cheer for security forces going to lac in shimla
भारत-चीन में सीमा पर तनाव (India-China Clash) के बीच अब हिमाचल प्रदेश से लगते तिब्बत बॉर्डर पर Special Frontier Force की तैनाती की जा रही है। हिमाचल और लद्दाख में भारत-चीन सीमा के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के लिए निकले सैनिकों का शिमला में तिब्बती समुदाय के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।

उन्होंने निर्वासित तिब्बत सरकार के झंडे के साथ हाथों में तिरंगा लेकर 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। सुरक्षाबलों के वाहनों में सफेद कपड़ा बांधकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। जवानों का स्वागत करते तिब्बती समुदाय के लोगों के वीडियो वायरल हुए।

इसमें तिब्बती समुदाय के बच्चे, महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। कई लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए हुए था और ये लोग तिरंगा लहराते हुए भारतीय सेना का अभिवादन कर रहे थे।

चीन, तिब्बत पर अपना अधिकार समझता है। तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने लेह-लद्दाख में ही शरण ले रखी है। इस बीच तिब्बत के लोगों द्वारा भारतीय सेना का इस तरह से स्वागत सम्मान करने की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने PUBG के मुकाबले में लांच किया FAU-G, कही यह बड़ी बात