शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PayTM payment bank list of 3500 numbers involve in fraud
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जनवरी 2020 (08:05 IST)

PayTM भुगतान बैंक का खुलासा, 3,500 नंबरों से होता था फ्रॉड, गृह मंत्रालय को सौंपी लिस्ट

PayTM भुगतान बैंक का खुलासा, 3,500 नंबरों से होता था फ्रॉड, गृह मंत्रालय को सौंपी लिस्ट - PayTM payment bank list of 3500 numbers involve in fraud
नई दिल्ली। PayTM भुगतान बैंक (PPB) ने गृह मंत्रालय, ट्राई और सीईआरटी-इन को 3,500 फोन नंबरों की सूची सौंपी है। इन फोन नंबरों के जरिये भोले भाले ग्राहकों को धोखाधड़ी के जाल में फंसाने के लिये कॉल किया जाता है। PPB ने इस घोटाले को रोकने के लिए इन लोगों के खिलाफ साइबर सेल में भी FIR दर्ज कराई है।
 
ट्राई, गृह मंत्रालय और सीईआरटी-इन के अधिकारियों के साथ कई बैठकों में पीपीबी ने विभिन्न संवेदनशील सूचनायें जुटाने और धोखाधड़ी वाले मोबाइल फोन एसएमएस और कॉल के जरिये हो रहे घोटाले की जानकारी दी। इसकी वजह से डिजिटल भुगतान करने वाले ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं। सीईआरटी- इन कंप्यूटर सुरक्षा संबंधी मामलों में कार्रवाई करने वाली एजेंसी है।
 
पीपीबी ने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी से लाखों भारतीयों का भरोसा डगमगाता है।
 
बयान में कहा गया है कि हमारे जैसे बैंक इन नंबरों की पहचान कर भविष्य में धोखाधड़ी और घोटालों को विधि प्रवर्तन एजेंसियों, नियामकों और दूरसंचार आपरेटरों के सहयोग से रोका जा सकता है।
ये भी पढ़ें
भूकंप से तुर्की में तबाही, 18 की मौत, 200 से ज्यादा घायल