शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistani terrorist boat
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 जनवरी 2015 (09:38 IST)

पाक ने कहा ड्रग माफिया की बोट, भारत ने कहा आतंकी बोट

पाक ने कहा ड्रग माफिया की बोट, भारत ने कहा आतंकी बोट - Pakistani terrorist boat
नई दिल्ली। पाकिस्तान में चल रही जांच के मुताबिक पोरबंदर में पकड़ी गई नाव ड्रग माफिया की थी, जबकि भारतीय कोस्ट गार्ड के अनुसार यह नाव लश्कर के आतंकवादियों की हो सकती है।
 

पाकिस्तान का दावा : अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है 'जो नाव समुद्र में तबाह हुई थी उसमें स्मगलर हो सकते हैं।' इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तानी जांच एजेंसियों ने कहा है कि यह बोट ड्रग्स माफिया की थी जिसको पाकिस्तान के कोस्टगार्ड जहाज पीएनएस बाबर ने कराची के समंदर के पास ट्रेस किया था, लेकिन वो बच निकलने में कामयाब रहा। 

 
पाकिस्तानी जांच एजेंसी अनुसार इस बोट या जहाज का नाम कलंदर था जिसका कैप्टन याकूब बलूच था। यह जहाज लगभग 25 फुट लंबा था। जहाज पर जो ड्रग्स थी वो बलूचिस्तान के ड्रग माफिया मीर याकूब की थी। मीर याकूब को नारकोटिक्स सौदे के मामले में अमेरिका ने 2009 में भगोड़ा घोषित किया हुआ है।

अगले पन्ने पर भारत का दावा और कांग्रेस पर आरोप...
 
 

भारत का  दावा : इधर ,  इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये आतंकी साजिश लगती है। इकॉनामिक टाइम्स ने भारतीय कोस्टगार्ड की रिपोर्ट के हवाले से खबर छापी है कि बोट में आतंकवादी हो सकते हैं जिसमें लश्कर का हाथ हो सकता है, क्योंकि अजमल कसाब भी इसी तरह और इसी रास्ते से आए थे।

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हो रही जांच के मुताबिक बोट में आतंकी थी। वो उसी रास्ते से आ रहे थे जिस रास्ते से कसाब एंड कंपनी आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक बोट के पीछे लश्कर का हाथ हो सकता है। सात जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर पोरबंदर में नेवल बेस के उदघाटन को निशाना बनाने की साजिश रही होगी।
 
कांग्रेंस की मांग : 31 दिसंबर की रात गुजरात के पोरबंदर से करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर कोस्टगार्ड के घेर में आकर पाकिस्तान की जिस नाव से खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था अब उस पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कांग्रेस जांच की मांग कर रही हैं।
 
कांग्रेस दे रही पाक को ऑक्सिजन : भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस कोस्ट गार्ड की जांच पर सवाल उठाकर पाकिस्तान का सपोट कर रही है। वह पाकिस्तान को ऑक्सिजन देने का कार्य कर रही है। 
 
पाकिस्तानी नौका मुद्दे पर कोई सबूत नहीं होने की बात कहने और सरकार से इस बारे में सफाई मांगे जाने के कांग्रेस के रुख की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि मुख्य विपक्षी दल राजनीति के नए न्यूनतम स्तर पर गिरकर जाने-अनजाने पाकिस्तान की मदद कर रहा है।
 
कांग्रेस पर आतंकवाद पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा कि क्या यह कोई तरीका है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संदेह जताया जाए? क्या घटना का विस्तृत ब्योरा मांगने के लिए कोई और परिपक्व तरीका नहीं हो सकता था? उन्हें क्या भारतीय खुफिया एजेंसियों, भारतीय तटरक्षकों और भारत सरकार पर भरोसा नहीं है?
 
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्र ने यहां कहा कि भारतीय राजनीति एक नई गिरावट को छूने लगी है और इसके लिए और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस जिम्मेदार है। जहां तक राजनीति का सवाल है, कांग्रेस सबसे निम्न स्तर पर आ गई है। पात्र ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रवक्ता और पाकिस्तान के प्रवक्ता की वाणी में कोई फर्क नहीं रह गया है।
 
गौरतलब है कि कोस्ट गार्ड अनुसार कराची से पोरबंदर के लिए दो नाव चली थी जिसमें से एक बचकर वापस लौट गई जबकि पहली नाव में सवार चार लोग में से दो संदिग्ध लाइफ जैकेट पहनकर समंदर में कूद गए थे जिनकी तलाश अब भी जारी है और नाव का मलबा भी तलाशा जा रहा है। (एजेंसी)