बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan violates ceasefire in Akhnoor
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: जम्‍मू , रविवार, 3 जून 2018 (08:36 IST)

समझौतों को नहीं मानता पाकिस्‍तान, अब अखनूर में खोला मोर्चा, दो जवान शहीद

समझौतों को नहीं मानता पाकिस्‍तान, अब अखनूर में खोला मोर्चा, दो जवान शहीद - Pakistan violates ceasefire in Akhnoor
जम्‍मू। पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। शनिवार रात को अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए।
 
ये क्रॉस फायरिंग जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुई। पाक गोलाबारी में दर्जनों पशु भी मारे गए हैं। कई नागरिक भी जख्‍मी हुए हैं जिनकी दशा नाजुक बताई जा रही है। बीसियों मकानों के भी तबाह होने की खबर है। 
 
अब भी पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से गोलीबारी जारी है, वे लगातार सीमापार से मोर्टार दाग रहे हैं। भारतीय सुरक्षा बल भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
 
पाकिस्तान सीमावर्ती रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार दाग रहा है। पाकिस्तान की इस हरकत को देखकर अखनूर सेक्टर के परगवाल के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
 
याद रहे 29 मई को, भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर युद्धविराम समझौते को पूरी तरह कार्यान्वित करने पर सहमत हुए थे लेकिन इस मौखिक समझौते के तीन दिन के बाद ही पाक सेना ने इस समझौते की धज्जियां उड़ा दी हैं।
 
भारतीय डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और पाकिस्तान के मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा के बीच बातचीत के बाद दोनों सेनाओं ने समान बयान जारी किए थे कि दोनों पक्ष 15 वर्षीय युद्धविराम की समझ को लागू करने पर सहमत हुए थे।
 
दोनों देशों के डीजीएमओ द्वारा एक-दूसरे से बात करने के बाद, सीमावर्ती निवासियों के बीच उत्‍साह था और वे अपने घरों को लौटने लगे थे लेकिन ताजा गोलाबारी ने फिर से उन्‍के कदमों को रोक दिया है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में आज फिर धूल भरी आंधी के आसार, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी