शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pak Army, Gujarat, Pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 जनवरी 2015 (16:11 IST)

पाक सेना के संपर्क में थी बोट!, 26/11 दोहराना चाहते थे

पाक सेना के संपर्क में थी बोट!, 26/11 दोहराना चाहते थे - Pak Army, Gujarat, Pakistan
गुजरात व भारत को दहलाने की पाकिस्तान की बड़ी साजिश को भारतीय तटरक्षक दल ने खुफिया जानकारी के आधार पर नाकाम कर दिया। दोनों बोट पाकिस्तानी सेना के संपर्क में थीं। एक समाचार चैनल के मुताबिक संदिग्ध बोट ने दूसरी बोट को सामान दिया था। बताया जा रहा है कि बोट से थाईलैंड-कराची में बातचीत हुई थी। कोस्ट गार्ड- खूफिया एजेंसी की बातचीत में यह खुलासा हुआ है। बोट पाकिस्तान, कराची से निकली थीं।  

गौरतलब है कि मुंबई हमले के साढ़े छह साल बाद एक बार फिर अरब सागर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार देर रात करीब 11 बजे पोरबंदर से 365 किलोमीटर दूर भारतीय समुद्री सीमा में विस्फोटकों से भरी पाकिस्तानी नाव को खुफिया जानकारी के आधार पर गश्त कर रहे तटरक्षक के डोनियर एयरक्राफ्ट ने घेर लिया। इसके बाद एक बोट को धमाके से उड़ा दिया गया। बताया जाता है कि यह बारूद का धमाका था।