गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Padmavati controversy
Written By
Last Updated :मुंबई। , शनिवार, 25 नवंबर 2017 (18:26 IST)

'पद्मावती' विवाद : कल पूरे भारत में 15 मिनट के लिए नहीं होगी शूटिंग

'पद्मावती' विवाद : कल पूरे भारत में 15 मिनट के लिए नहीं होगी शूटिंग - Padmavati controversy
मुंबई। संजय लीला भंसाली की विवादों में फंसी 'पद्मावती' के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए फिल्मकार से लेकर कार्यकर्ता तक रविवार को सैकड़ों लोगों ने 15 मिनट तक शूटिंग रोकने की घोषणा की है।
 
इंडियन फिल्म्स एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने कहा है कि देशभर में 19 अन्य फिल्म और टीवी उद्योग के संगठनों के साथ सृजनात्मक क्षेत्र में अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार की रक्षा के लिए 15 मिनट तक शूटिंग रोकी जाएगी।
 
इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूशर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए), वेस्टर्न इंडिया सिनेमेटोग्राफर्स एसोसिएशन, स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन, द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड, एसोसिएशन ऑफ वॉइस आर्टिस्ट्स, सिने कॉस्ट्यूम एंड मैकअप आर्टिस्ट एंड हेयर ड्रेसर एसोसिएशन, सिने सिंगर एसोसिएशन, मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन समेत अन्य यहां रविवार को फिल्म सिटी में 'मैं आजाद हूं' प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।
 
फिल्मकार और आईएफटीडीए के संयोजक अशोक पंडित ने कहा कि भारत में फिल्मकार से लेकर लेखक, कार्यकर्ता, मैकअप कर्मचारी समेत समूचे फिल्म उद्योग से 600-700 लोग 'पद्मावती' के समर्थन में एकजुट होंगे। 
 
उन्होंने कहा कि भारत में सारी शूटिंग अपराह्न 4.15 बजे से 4.30 बजे तक रुकी रहेगी। इस प्रदर्शन के जरिए हम कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हमें बताइए क्या हम आजाद लोग हैं? क्या हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं? (भाषा)
ये भी पढ़ें
टाटा ने नेपाल में लांच की हैक्सा