बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. P. Chidambaram
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जनवरी 2019 (20:11 IST)

चिदंबरम बोले, न्यूनतम आय पर राहुल की घोषणा ऐतिहासिक, घोषणापत्र में देंगे ब्योरा

चिदंबरम बोले, न्यूनतम आय पर राहुल की घोषणा ऐतिहासिक, घोषणापत्र में देंगे ब्योरा - P. Chidambaram
नई दिल्ली। सत्ता में आने पर गरीबों के लिए न्यूनतम आय गारंटी योजना शुरू किए जाने की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा को ऐतिहासिक करार देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि गरीबों के जीवन को संवारने वाली इस योजना के बारे में कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में पूरा ब्योरा दिया जाएगा।
 
 
पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ की किसान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा ऐतिहासिक है और यह गरीबों के जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में सार्वभौमिक न्यूनतम आय (यूबीआई) के सिद्धांत पर बड़े पैमाने पर चर्चा की गई है। अब समय आ गया है कि हमारे हालात और हमारी जरूरतों के मुताबिक इस सिद्धांत को अपनाया जाए और इसे गरीबों के लिए लागू किया जाए। हम कांग्रेस घोषणापत्र में अपनी योजना बताएंगे।
 
चिदंबरम ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच 14 करोड़ लोगों को गरीबी के चंगुल से बाहर निकाला गया। भारत से गरीबी का सफाया करने के लिए हमें दृढ़ता से कोशिश करनी होगी। देश के संसाधनों पर पहला अधिकार भारत के गरीबों का है। राहुल गांधी के वादे को लागू करने के लिए कांग्रेस पार्टी संसाधन जुटाएगी।
 
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की है कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के सभी गरीब व्यक्तियों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी दी जाएगी।

गांधी ने सोमवार को यहां अटल नगर में किसान आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमने निर्णय किया है कि हिंदुस्तान के हर गरीब व्यक्ति को 2019 के बाद कांग्रेस पार्टी वाली सरकार न्यूनतम आमदनी देगी। 
ये भी पढ़ें
ठंड का 'टार्चर' जारी, द्रास में पारा 31.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचा, मध्यप्रदेश में भी राहत नहीं