शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. number of dead from cyclone fani rises to 29 in odisha
Written By
Last Modified: रविवार, 5 मई 2019 (19:12 IST)

फानी से ओडिशा में 29 लोगों की मौत, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसे लोग

फानी से ओडिशा में 29 लोगों की मौत, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसे लोग - number of dead from cyclone fani rises to 29 in odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में दो दिन पहले आए 'अत्यंत भीषण’चक्रवाती तूफान फानी में मरने वालों की संख्या रविवार को 29 पर पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस तूफान के चलते बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है और सैकड़ों लोगों को पानी एवं बिजली के अभाव से गुजरना पड़ रहा है।
 
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि पुरी एवं 'बेहद गंभीर रूप से प्रभावित' खुर्दा के कुछ हिस्सों में सभी परिवारों को 50 किलोग्राम चावल, 2,000 रुपए नकद और पॉलीथीन शीट मिलेंगी अगर वे खाद्य सुरक्षा कानून (एफएसए) के तहत आते होंगे।
 
खुर्दा जिले के शेष हिस्सों के लिए जो 'गंभीर रूप' से प्रभावित हुए- एफएसए परिवारों को एक महीने का चावल, 1,000 रुपये नकद एवं पॉलीथीन शीट मिलेगी।
 
पटनायक ने कहा कि कटक, केंद्रपारा एवं जगतसिंहपुर के 'मध्यम रूप से प्रभावित' जिलों के लोगों को एक महीने का चावल का कोटा और 500 रुपए नकद दिया जाएगा। 
 
साथ ही मुख्यमंत्री ने 'पूर्ण क्षतिग्रस्त' घरों के लिए 95,1000 रुपए की मदद, 'आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त' घरों के लिए 52,000 रुपए और हल्का-फुल्का नुकसान झेलने वाले घरों के लिए 3,200 रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा भी की।
 
पटनायक ने दावा किया कि सबसे अधिक प्रभावित पुरी नगर के 70 प्रतिशत इलाकों और राजधानी भुवनेश्वर के 40 प्रतिशत स्थानों में जल आपूर्ति बहाल हो गई है।
 
बीजद प्रमुख ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भुवनेश्वर में जल्द ही और पुरी नगर के कम से कम 90 प्रतिशत इलाकों में शाम तक पानी की आपूर्ति पूर्णत: बहाल कर ली जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने अगले 15 दिनों के लिए बना हुआ खाना नि:शुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। हम मिशन स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाएंगे।
 
हालांकि मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए जारी कार्य की स्थिति पर कोई ब्योरे नहीं दिए। 
 
राज्य के मुख्य सचिव एपी पाढ़ी के मुताबिक 29 में से 21 मौतें पुरी की तीर्थ नगरी में हुईं जहां तूफान शुक्रवार को पहुंचा था। 
 
राज्य सरकार के अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति का जायजा लेने के लिए ओडिशा का दौरा कर सकते हैं। पूर्व तटीय रेलवे ने हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर रविवार को आंशिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया।
 
योगी आदित्यनाथ ने किया 10 करोड़ की सहायता का ऐलान : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओडिशा में चक्रवाती तूफान के कारण मची तबाही के मद्देनजर मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
 
मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट किया 'ओडिशा में चक्रवाती तूफान की वजह से जो जानमाल की क्षति हुई, उससे मन व्यथित है। लोगों को आपातकालीन राहत के लिए 10 करोड़ रुपए का सहयोग मुख्यमंत्री राहत कोष से किया गया है।  उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता और सरकार इस कठिन समय में ओडिशा के लोगों के साथ खड़ी है।
 
गौरतलब है कि ओडिशा में हाल में आए चक्रवाती तूफान की वजह से भारी तबाही हुई है और अनेक लोग हताहत हुए हैं।
ये भी पढ़ें
आत्मघाती बम धमाकों के बाद श्रीलंका ने 200 मौलानाओं को देश से निकाला