शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Notbandi, Lalu Prasad Yadav, Congress, Central government
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (17:18 IST)

नोटबंदी का हश्र नसबंदी जैसा ही होगा : लालू यादव

नोटबंदी का हश्र नसबंदी जैसा ही होगा : लालू यादव - Notbandi, Lalu Prasad Yadav, Congress, Central government
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विमुद्रीकरण के खिलाफ नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि नोटबंदी का वही हश्र होने वाला है, जैसा कांग्रेस के शासनकाल में नसबंदी के फैसले का हुआ था।
यादव ने शनिवार को यहां नोटबंदी के खिलाफ रणनीति तैयार करने के लिए राजद की हो रही बैठक में कहा कि यह नोटबंदी नहीं, बल्कि फर्जीबंदी है। नरेन्द्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का वही हश्र होने वाला है, जो कांग्रेस शासनकाल में नसबंदी का हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के साथ धोखा किया है। उनके सभी फैसले खोखले साबित हो रहे हैं।
 
राजद प्रमुख ने कहा कि सरकार के अविवेकपूर्ण निर्णय के कारण देश के गरीब-किसान-मजदूर कोल्हू में पिस रहे हैं। देश के 80 प्रतिशत लोग कृषि से जुड़े हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी को सिर्फ 2 फीसदी इंडियन की चिंता है जिनकी पूंजी से शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ऊपर-नीचे होता है। गरीब बैंकों और एटीएम के सामने कतार में खड़ा है वहीं अमीर मौज कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर राजद ने आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। इसी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए राजद नेताओं की बैठक हो रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी : स्वामी ने साधा अरुण जेटली पर निशाना