• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No change in petrol diesel prices
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 जनवरी 2022 (09:18 IST)

Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं, चेक कीजिए कि आपके शहर में क्या चल रहा भाव

Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं, चेक कीजिए कि आपके शहर में क्या चल रहा भाव - No change in petrol diesel prices
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज शनिवार के लिए पेट्रोल डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं। आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लगभग ढाई महीने से वाहन ईंधन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ईंधन कीमतों में 4 नवंबर 2021 से बदलाव नहीं हुआ है। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर घटाया था जिसके बाद से कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए लीटर के नीचे आ गया।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। उत्पाद शुल्क कटौती से पहले देशभर में वाहन ईंधन के दाम सर्वोच्‍च स्तर पर पहुंच गए थे। ज्यादातर शहरों में पेट्रोल ने 100 रुपए आंकड़ा पार कर लिया था, वहीं डीजल भी कई शहरों में 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया था। इसके अलावा उत्‍तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
 
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें
24 घंटे में 3,37,704 नए कोरोना मरीज, 10,000 पार हुए ओमिक्रॉन संक्रमित