गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nikhil Handa, Murder
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जून 2018 (00:03 IST)

शैलजा हत्याकांड : सिरफिरा आशिक, मेजर की ब्यूटी क्वीन पत्नी और बेरहम कत्ल की खौफनाक दास्तां... (वीडियो)

शैलजा हत्याकांड : सिरफिरा आशिक, मेजर की ब्यूटी क्वीन पत्नी और बेरहम कत्ल की खौफनाक दास्तां... (वीडियो) - Nikhil Handa, Murder
नई दिल्ली। राजधानी में 23 जून को हुए हाईप्रोफाइल शैलजा द्विवेदी हत्याकांड में आरोपी मेजर निखिल हांडा भले ही पुलिस की गिरफ्त में हो लेकिन शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि उनकी पत्नी से हांडा से कभी रिलेशनशिप में नहीं रही और यह सिर्फ एकतरफा प्यार का मामला था। अमित ने अपनी पत्नी को पाक-साफ बताते हुए कहा कि वह बहुत प्यारी इंसान थी। 
 
भारतीय सेना में पदस्थ पति मेजर अमित द्विवेदी ने एक विशेष वीडियो साक्षात्कार में कहा 'मैं यह बताना चाहता हूं कि हम मेजर हांडा को सिर्फ पिछले 6 महीने से जानते थे। हम पहली बार मिले और उन्होंने खुद अपना परिचय दिया कि मैं यहां नया आया हूं। हमने कहा ठीक है। इस मुलाकात के दो दिन बाद उन्होंने मुझे फेसबुक रिक्वेस्ट भेजी। 
 
फिर मुझे लगने लगा कि यह आदमी धीरे धीरे ज्यादा ही नजदीक आने की कोशिश कर रहा है। वह बच्चों से कुछ ज्यादा ही खेलने लगा है। मुझे इस घटना के बाद लगता है कि यदि मैं उसे घर में ही घुसने नहीं देता और शैलजा को भी कहता कि इसके फोन कॉल्स उठाने की कोई जरूरत नहीं है। 
 
कई बार हम साथ होते और हांडा की पत्नी के फोन आते तो उससे भी वह गाली-गलौच से बात करता था। ऐसे में मेरी स्थिति बहुत दुविधाजनक हो जाती थी क्योंकि मैं पास ही खड़ा होता था। फिर खुद ही आकर कहता देखिए पत्नी ऐसा करती है। अब मैं ऐसे शख्स के बारे में क्या बात करूं जो अपनी पत्नी की ही इज्जत नहीं करता था। 


 
मेजर अमित द्विवेदी ने जोर देकर कहा कि मेरी पत्नी ने कभी मेजर हांडा से प्यार नहीं किया। उन्होंने कहा घटना वाले दिन मेरी पत्नी शैलजा आर्मी की जिप्सी में फीजियो थैरेपी लेने अस्पताल गई थी, जहां बीते 6 महीने से उसका साइनस का उपचार हो रहा था।
 
मेजर द्विवेदी ने कहा कि मेरी पत्नी बहुत 'बबली' थी और उसका व्यवहार सभी से दोस्ताना था। उसने सोशल  मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें शेयर की थी और इस पर कमेंट्‍स भी आते थे। हम एक-दूसरे पर बहुत विश्वास करते थे। यह उसका दुर्भाग्य है कि वह हांडा द्वारा पूरे प्लान से किए मर्डर की शिकार हो गई। 
 
शैलजा द्विवेदी का बेहरमी से कत्ल : बीते दिनों मेजर निखिल हांडा ने दिल्ली में शैलजा द्विवेदी का बेहरमी से कत्ल कर दिया था। गला रेतने के बाद उसने शैलजा के शरीर को गाड़ी से कुचलकर हत्या को दुर्घटना में बदलने की भी कोशिश की थी। शैलजा से हांडा  एकतरफा प्यार करता था। शादी से मना करने पर उसने शैलजा को बेहरमी से मार डाला था।
 
ब्यूटी क्वीन शैलजा पर फिदा हो गया था हांडा : शैलजा को मेजर हांडा ने नागालैंड में अपनी पदस्थापना के दौरान देखा था और तभी से वह शैलजा की खूबसूरती पर फिदा हो गया था। शैलजा से नजदीकियां बढ़ाने के लिए उसने शैलजा के पति मेजर अमित से दोस्ती बढ़ाना शुरू कर दी थी।
 
हांडा के पत्नी से अच्छे रिश्ते नहीं थे : यह भी पता चला है कि मेजर हांडा शादीशुदा था और उसकी पत्नी से उसके रिश्ते अच्छे नहीं थे। यही कारण है कि उसने शैलजा से संपर्क बढ़ाया। जनवरी के बाद से उसने 3352 बार मोबाइल पर मैसेज किए। हांडा शैलजा को एक दिन में 10 से 15 बार मैसेज करता था।
 
शैलजा मॉडलिंग की दुनिया में ऊंची उड़ान भरना चाहती थी : शैलजा ने 'मिसेस इंडिया अर्थ' प्रतियोगिता में भाग लिया था। मिसेस इंडिया अर्थ पंजाब और अमृसतर का प्रतिनिधित्व किया था। शैलजा का सपना मॉडलिंग की दुनिया में एक ऊंची उड़ान भरना था। शैलजा के सपनों को पंख लग गए थे। शैलजा के सपने सच होते, उससे पहले ही वह सरफिरे हांडा की शिकार बन गई।