शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA ने आतंकवादी संगठन जूंद अल अक्सा को लेकर केरल में छापे मारे
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (22:40 IST)

NIA ने आतंकवादी संगठन जूंद अल अक्सा को लेकर केरल में छापे मारे

NIA raids | NIA ने आतंकवादी संगठन जूंद अल अक्सा को लेकर केरल में छापे मारे
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जूंद अल अक्सा के कथित सदस्यों के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में केरल में 7 स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस आतंकी संगठन के युद्ध प्रभावित सीरिया में सक्रिय होने का संदेह है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि केरल के त्रिशूर और कोझिकोड जिलों में मोहम्मद फाज, मोहम्मद इहतिशाम, अब्दुल समीह, रईस रेहिमान, नबील मोहम्मद, मोहम्मद शाहीन और मोहम्मद अमीर के मकानों की तलाशी की गई।
 
अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने जनवरी 2019 में स्वत: ही संज्ञान लेते हुए 6 आरोपियों- एर्नाकुलम के हाशिर मोहम्मद, मलप्पुरम के सिधिकुल अकबर, कन्नून के मुहम्मद इरफान, कोझिकोड के सुल्तान अब्दुल्ला, त्रिशूर के फाएज फारूक और कर्नाटक के शिमोगा के ताहा मोहम्मद के खिलाफ भादंसं और यूएपीए कानूनों की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
एनआईए अधिकारी के अनुसार इन लोगों ने 2013 से कतर में रहने के बाद साचिश रची, सीरिया की यात्रा की या उसकी तैयारी की तथा वे जूंद अल अक्सा या जभात अल नुसरा से जुड़े। अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद फाज, मोहम्मद इहतिशाम, अब्दुल समीह, रईस रेहिमान, नबील मोहम्मद, मोहम्मद शाहीन और मोहम्मद अमीर 2019 के प्रारंभ तक कतर में रहने के दौरान आरोपी सिधिकुल अकबर के संपर्क में थे और उन्होंने सीरिया में भगोड़ों को धन प्रदान किया था।
 
अधिकारी के अनुसार तलाशी के दौरान 9 मोबाइल फोन, 15 सिमकार्ड, 1 आईपैड, 6 लैपटॉप, 3 मेमोरी कार्ड और विभिन्न दस्तावेज बरामद किए गए। मामले की जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
kisan andolan : सरकार के बातचीत के प्रस्ताव पर किसान संगठन कल लेंगे फैसला, राष्ट्रपति को 2 करोड़ हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन सौंपेगी कांग्रेस