शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA custody of Sachin Waje extended till 9 April
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (19:13 IST)

अंबानी सुरक्षा मामला : सचिन वाजे की एनआईए हिरासत 9 अप्रैल तक बढ़ी

अंबानी सुरक्षा मामला : सचिन वाजे की एनआईए हिरासत 9 अप्रैल तक बढ़ी - NIA custody of Sachin Waje extended till 9 April
मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे की एनआईए हिरासत 9 अप्रैल तक बढ़ा दी। वाजे को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक वाहन मिलने तथा व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत मामले में गिरफ्तार किया गया था। वाहन में जिलेटिन की छड़ें रखी थीं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था। वाजे को बुधवार को विशेष एनआईए न्यायाधीश पीआर सित्रे के सामने पेश किया गया, जिन्होंने वाजे की हिरासत नौ अप्रैल तक बढ़ा दी। एनआईए ने मामले में आगे की जांच के लिए वाजे की रिमांड अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था।

इस मामले के दो अन्य आरोपियों (निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़) को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

इसके साथ ही अदालत ने सीबीआई को महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच के संबंध में वाजे से पूछताछ करने की अनुमति दे दी। दक्षिण मुंबई में अंबानी के आवास के पास 25 फरवरी को एक स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
हे भगवान! अब रेमडिसिवर इंजेक्शन के लिए इंदौर में लगी लंबी कतार