शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA custody of Sachin Waje extended till 7 April
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (17:37 IST)

एंटीलिया मामला : सचिन वाजे की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ाई

एंटीलिया मामला : सचिन वाजे की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ाई - NIA custody of Sachin Waje extended till 7 April
मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी गाड़ी में विस्फोटक मिलने तथा कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की एनआईए की हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ा दी।

इस मामले में 13 मार्च को गिरफ्तार किए गए वाजे को रिमांड समाप्त होने के बाद यहां विशेष एनआईए अदालत में पेश किया गया। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने छह और दिन के लिए वाजे की रिमांड की मांग की थी।

एनआईए के वकील, अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि एजेंसी ने सीसीटीवी फुटेज के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग (डीवीआर) और लैपटॉप जैसे साक्ष्य जब्त कर लिए हैं और इनकी पड़ताल की जरूरत है। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद वाजे की हिरासत सात अप्रैल तक बढ़ा दी।

अंबानी के घर के नजदीक 25 फरवरी को एक स्कॉर्पियो कार में जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। मनसुख हिरन ने तब दावा किया था कि यह कार एक सप्ताह पहले चोरी की गई थी और उस समय उनके पास थी।बाद में हिरन पांच मार्च को ठाणे के एक क्रीक में मृत मिले थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पहले ‘सुसाइड’ था अमेरिका में मौतों का कारण, अब यह है सबसे बड़ा ‘डेथ रीजन’