मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. new images of chinese village in Doklam
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जुलाई 2022 (08:14 IST)

डोकलाम पठार में चीन फिर बसा रहा है गांव, नई तस्वीरों से हुआ बड़ा खुलासा

डोकलाम पठार में चीन फिर बसा रहा है गांव, नई तस्वीरों से हुआ बड़ा खुलासा - new images of chinese village in Doklam
नई दिल्ली। भूटान की ओर डोकलाम पठार के पूर्व में चीन के एक गांव की निर्माण का संकेत देने वाली नई उपग्रह तस्वीरें मंगलवार को सामने आईं। इस क्षेत्र को भारत के रणनीतिक हित के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
 
नई सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिला है कि चीन अमो चू नदी घाटी में भी दूसरा गांव बसा रहा है। चीन ने दक्षिण क्षेत्र में तीसरे गांव के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तस्वीरों में 6 इमारतों की नींव भी दिखाई दे रही है। इसके अलावा कई दूसरे निर्माण के लिए भी काम तेजी से चल रहा है।
 
डोकलाम ट्राई-जंक्शन पर भारत और चीन की सेना के बीच 73 दिनों तक गतिरोध बना रहा, जब चीन ने उस क्षेत्र में एक सड़क का विस्तार करने की कोशिश की जिस पर भूटान ने दावा किया था।
 
अमेरिकी कंपनी मेक्सर द्वारा खींची गई छवियों से भारत की चिंता बढ़ गई है। मेक्सर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में खुफिया मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है। इसने कहा कि गांव में हर घर के दरवाजे पर एक कार खड़ी नज़र आ रही थी। हालांकि, नई तस्वीरों पर सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।
 
ये भी पढ़ें
Weather Updates : एमपी, राजस्थान और गोवा में हुई भारी बारिश, अन्य राज्यों में तेज वर्षा की संभावना