गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NCDEX handed over documents to SEBI for IPO
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (16:13 IST)

NCDEX ने आईपीओ के लिए SEBI को सौंपे दस्तावेज

NCDEX ने आईपीओ के लिए SEBI को सौंपे दस्तावेज - NCDEX handed over documents to SEBI for IPO
नई दिल्ली। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूर्ति और विनिमय बोर्ड के समक्ष पेशकश का दस्तावेज जमा किया है।

दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ में 100 करोड़ रुपए तक के नए इश्यू और शेयरधारकों के 1,44,53,774 शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल होगी। मर्चेंट बैंकिंग के सूत्रों ने बताया कि इस आईपीओ से 500 करोड़ रुपए की पूंजी जुटने का अनुमान है।

जो शेयरधारक शेयरों की बिक्री की पेशकश करेंगे उनमें बिल्ड इंडिया कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी, केनरा बैंक, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड, इंवेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड-1, जेपी कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, ओमान इंडिया ज्वएंट इंवेस्टमेंट फंड और पंजाब नेशनल बैंक शामिल हैं।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस आईपीओ के प्रबंधक होंगे। एनसीडीईएक्स के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें
Delhi Election : बुरी हार के बाद दिल्ली कांग्रेस के नेताओं में सिर फुटौव्वल, ‘हाईकमान’ पर भी सवाल