शनिवार, 1 अप्रैल 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navy converts helicopter to air ambulance to carry critical patients
Written By
Last Updated: रविवार, 30 मई 2021 (19:00 IST)

नौसेना ने गंभीर रोगियों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर को एंबुलेंस में बदला

पणजी। भारतीय नौसेना ने गोवा के वायु स्टेशन आईएनएस हंस पर एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) में मेडिकल आईसीयू बनाकर प्रतिकूल मौसम के बावजूद गंभीर रोगियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की अपनी क्षमता को बढ़ाया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां जारी बयान में कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एएचएल) ने आईएनएएस 323 के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर एमके-3 में मेडिकल आईसीयू स्थापित किया है।

उन्होंने कहा, भारतीय नौसेना एमआईसीयू की सुविधा वाले एएलएच एमके-3 के जरिए प्रतिकूल मौसम के बावजूद गंभीर रोगियों को इलाज के लिए वायुमार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन पर निशाना! सेना प्रमुख बोले- कुछ देशों ने 'निराधार भय' बढ़ाने के लिए QUAD को सैन्य गठबंधन के तौर पर प्रस्तुत किया