गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Navodaya Vidyalaya
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 9 मार्च 2015 (18:13 IST)

देशभर में नवोदय विद्यालयों में 2422 पद रिक्त

देशभर में नवोदय विद्यालयों में 2422 पद रिक्त - Navodaya Vidyalaya
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को माना कि देशभर में नवोदय विद्यालयों में विभिन्न श्रेणियों में 2422 पद रिक्त हैं।
 
smriti
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि नवोदय विद्यालयों  के लिए स्वीकृत कुल 13947 पदों में से 11525 पद भरे हुए हैं जबकि 2422 पद रिक्त हैं।
 
उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालयों में प्रधानाचार्य के 587 स्वीकृत पदों में से 94 पद रिक्त हैं और उपप्रधानाचार्य के 443 स्वीकृत पदों में से 52 पद रिक्त हैं।
 
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पीजीटी के स्वीकृत 4570 पदों में से 1140 पद  रिक्त हैं, टीजीटी के स्वीकृत 5265 पदों में से 826 पद रिक्त हैं और विविध शिक्षकों के स्वीकृत  3082 पदों में से 310 पद रिक्त हैं। (भाषा)