• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National Herald
Written By
Last Modified: नई दिल्‍ली , शनिवार, 12 दिसंबर 2015 (11:39 IST)

हेरॉल्‍ड मामले में शांति भूषण ने बढ़ाईं सोनिया व राहुल की मुश्किलें

National Herald
नई दिल्‍ली। नेशनल हेरॉल्‍ड मामले में पूर्व कानून मंत्री और मशहूर वकील शांति भूषण ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। वे एसोसिएट जर्नल के शेयरों को सोनिया और राहुल गांधी की कंपनी 'यंग इंडियन' को ट्रांसफर किए जाने को चुनौती देने की तैयारी में हैं।

शांति भूषण के मुताबिक उनके पिता ने 1938 में एसोसिएट जर्नल के 300 शेयर खरीदे थे, जो उन्हें अपने पिता से विरासत में मिले हैं। शांति भूषण का कहना है कि उन शेयरों का मालिकाना हक अब उनके पास है और इसे लेकर वे अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं।

शांति भूषण का कहना है कि एसोसिएट जर्नल के शेयरों का इस तरह से ट्रांसफर पूरी तरह गैरकानूनी है। उन्‍होंने शेयर अपने नाम पर कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रक्रिया में वक्‍त लगेगा, लेकिन इसे चुनौती जरूर दूंगा। (एजेंसी)