शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nasal corona vaccine approved for second, third phase trial in India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (20:00 IST)

नाक से दिए जाने वाले Corona टीके को दूसरे, तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी

नाक से दिए जाने वाले Corona टीके को दूसरे, तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी - Nasal corona vaccine approved for second, third phase trial in India
नई दिल्ली। भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के नाक से दिए जा सकने वाले पहले टीके को दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिए नियामक की मंजूरी मिल गई है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
डीबीटी ने कहा कि 18 साल से 60 साल के आयुवर्ग के समूह में पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण पूरा हो गया है। उसने कहा कि भारत बायोटेक का नाक से दिया जाने वाला (इन्ट्रानेजल) टीका पहला नेजल टीका है, जिसे दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए नियामक की मंजूरी मिल गई है। 
 
यह इस तरह का पहला कोविड-19 टीका है, जिसका भारत में मनुष्य पर क्लिनिकल परीक्षण होगा। यह टीका बीबीवी154 है जिसकी प्रौद्योगिकी भारत बायोटेक ने सेंट लुईस स्थित वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से प्राप्त की थी।
ये भी पढ़ें
साल 2021 में सेंसेक्स ने बनाए कई नए रिकॉर्ड