बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NASA satellite picture of Delhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (08:19 IST)

धुएं से ढंकी दिल्ली, 22 मिलियन लोग प्रभावित, नासा ने जारी की भयानक तस्वीर

धुएं से ढंकी दिल्ली, 22 मिलियन लोग प्रभावित, नासा ने जारी की भयानक तस्वीर - NASA satellite picture of Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली-NSR में प्रदूषण को लेकर बुरा हाल है। सुप्रीम कोर्ट के कड़े तेवरों के बाद भी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं नजर आ रहा है। इस बीच NASA द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीर में पंजाब और हरियाणा के खेतों में जलाई गई पराली का धुआं दिल्ली की ओर आता दिखाई दे रहा है।
 
11 नवंबर 2021 को सुओमी एनपीपी उपग्रह पर विजिबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सूट (VIIRS) ने पंजाब और हरियाणा में आग से भारत के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से एक दिल्ली की ओर आग के धुएं की नदी की यह प्राकृतिक-रंग की तस्वीर ली।

नासा अर्थ ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर भारत में फसल की आग से निकलने वाले धुएं ने दिल्ली को ढक दिया और वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर में योगदान दिया।
 
नासा के मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर में USRA के वैज्ञानिक पवन गुप्ता ने कहा कि 11 नवंबर को धुएं के गुबार का आकार और क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व को देखते हुए मैं कहूंगा कि एक अनुमानित रूप से इस एक दिन में कम से कम 22 मिलियन लोग धुएं से प्रभावित हुए थे।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, सुबह 9 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी