गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi speech in Ghazipur rally
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 नवंबर 2016 (14:46 IST)

गाजीपुर में भोजपुरी में बोले मोदी

गाजीपुर में भोजपुरी में बोले मोदी - Narendra Modi speech in Ghazipur rally
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। गाजीपुर से कोलकाता की ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन का नाम शब्दभेदी है। मोदी ने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये भूमि वीर अब्दुल हामिद की है, जिसने 65 के युद्ध में पाकिस्तान को पाठ पढ़ाया। मोदी ने कहा कि मैं यहां के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने 2014 में मुझ पर विश्वास दिखाया। नोटबंदी पर मोदी ने कहा कि गरीब चैन की नींद सो रहा है, अमीर नींद की गोली खरीद रहा है।

* खड़े होकर आप ताली बजाकर मुझे आशीर्वाद दीजिये।
* आपका आशीर्वाद है इसलिए मैंने इतनी बड़ी लड़ाई मोल ली है। 
* हमने ट्रेन का नाम 'शब्दभेदी' और 'महामना' नाम दिया है। इसमें इतिहास की झलक मिलती है। अब तक एक परिवार के लोगों के नाम ही ट्रेन के नाम होते हैं।

* कांग्रेस नेता पूछ रहे हैं कि किस कानून के तहत 1000 500 के नोट बंद किए, तो मैंने तो कभी कांग्रेस से कभी नहीं पूछा कि आपने चवन्नी क्यों बंद की? आपने आपके हिसाब से बंद किया, मैंने अपने हिसाब से।
* आंतकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद से लड़ाई लड़ने के लिए जाली नोटों का नेटवर्क समाप्त होना चाहिए कि नहीं? यदि नोटबंदी नहीं होती तो यह जाली नोटों का कारोबार भी नहीं रुकता। 
* माताओं और बहनों की बचत पर कोई आंच नहीं आएगी। आपके पास ढाई लाख भी हैं तो उस पैसे को बैंक में जमा करवा सकते हैं। ढाई लाख तक जम होने पर महिलाओं से कोई सवाल नहीं होगा। 
* हां, ढाई करोड़ वालों की खैर नहीं। बिस्तर के नीचे नोट रखने वालों को भी नहीं छोड़ूंगा। 
* कूड़े में नोट फेंक जा रहे हैं लोग। गंगा में नोट बहाने वालों के पाप नहीं धुलेंगे।

* मायावती पर परोक्ष निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि यूपी लोग नोटों की मोटी मोटी मालाएं पहनते थे, उनकी मुंडी भी नहीं दिखती।
* नोटबंदी से मैं भ्रष्टाचार ही तो दूर कर रहा हूं। इससे लोगों को हो रही तकलीफ की मुझे भी पीड़ा है। 
* नोटबंदी से राजनीतिक दल परेशान हैं।
* ईमानदारी के नाम पर देश की जनता को गुमराह करने वाले नेताओं को कहना चाहता हूं कि सार्वजनिक रूप से बताओ कि कालाधन, भ्रष्टाचार दूर होना चाहिए या नहीं।
* जनता की चिंता करने वाली कांग्रेस मुझे यह बताए हास्यास्पद लगता है। आपने तो 19 महीने आपातकाल लगाकर पूरे देश को जेलखाना बना दिया था।
* कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आपातकाल के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठ लिए थे।
* आपातकाल लगाने वाले लोगों की बात कर रहे हैं।
* बेईमानी से निपटने के लिए नोटबंदी ही एकमात्र उपाय है।
* मेरा निर्णय जरा कड़क है। मुझे बचपन से ही कड़क चाय बनाने की आदत है। 
* गरीब को तो कड़क चाय भाती है, अमीर मुंह बिगड़ जाता है।
 
* मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान गाजीपुर में भ्रष्टाचार मिटाने का वादा किया था। नोटबंदी करके आपसे वादा किया था, वही कर रहा हूं। 
* मुझे इस बाद का अहसास है कि इससे आपको भी थोड़ी तकलीफ हुई है। कोई भी काम करो थोड़ी तकलीफ तो होती ही है। हां, इरादा नेक होना चाहिए।  
* हिन्दुस्तान में अब बेईमानों के लिए कोई चारा नहीं बचा है। 
* हिन्दुस्तान में धन की कमी नहीं है, लेकिन समस्या यह है कि धन कहां पड़ा है। जहां होना चाहिए वहां धन नहीं है, लेकिन जहां नहीं होना चाहिए वहां ढेर लगा पड़ा है।

* कृषि बीमा योजना से किसानों का शोषण रुकेगा। इससे किसानों के हितों की रक्षा की। 
* कटाई के 15 दिन भी यदि कोई नुकसान होता है तो भी किसान को बीमा का पैसा मिलेगा। 
* किसान बुआई नहीं भी कर पाया तो भी उसे फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। 
* मोदी ने कहा कि पंडित जी मैं आपके जन्मदिन पर आपके अधूरे काम पूरे करने आया हूं। इसकी शुरुआत हो भी गई है।  
* पंडित नेहरू के दल और परिवार के लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं। 
* नोटबंदी से कालेधन वाले ही परेशान हैं। 
* आपने जो प्यार मुझे दिया है, उसे मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा।

 
* नोटबंदी से कालेधन वाले ही परेशान हैं। 
* आपने जो प्यार मुझे दिया है, उसे मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा। 
* उत्तरप्रदेश ने देश को कई प्रधानमंत्री ने दिए हैं, मैं इस कड़ी में नौवां प्रधानमंत्री हूं।
* 1962 में विश्वनाथ प्रताप ने संसद में भाषण दिया था, उन्होंने गाजीपुर इलाके के लोगों की स्थिति को अपने भाषण में बताया था, गरीबी के बारे में चर्चा की थी। तब लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे। पंडित नेहरू ने तब कमेटी बनाई थी, लेकिन पंडित नेहरू चले गए, कमेटी रह गई।  
* मैंने जानबूझकर गाजीपुर आने के लिए पंडित नेहरू के जन्मदिन को चुना है। 
 
* रैली में मोदी-मोदी के नारे लगे।
* अगर यूपी ने 2014 के चुनाव में पूरी बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद नहीं की होती तो आज कालाधन और भ्रष्टाचारियों की नींद हराम नहीं होती। 
* आपके वोट की ही ताकत है कि आज गरीब चैन की नींद सो रहा है और कालाधन वाले और भ्रष्टाचारी नींद की गोलियां खरीद रहे हैं।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में परिवर्तन रैली के संबोधन की शुरुआत भोजपुरी से की।