गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi's wife Passport
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 8 नवंबर 2015 (18:37 IST)

नरेंद्र मोदी की पत्नी के पासपोर्ट का आवेदन लौटाया

नरेंद्र मोदी की पत्नी के पासपोर्ट का आवेदन लौटाया - Narendra Modi's wife Passport
अहमदाबाद। गुजरात में पासपोर्ट जारी करने वाले क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विवाह के बाद से ही अलग रह रहीं उनकी पत्नी जशोदा बेन के पासपोर्ट के आवेदन को यह कहकर लौटा दिया है कि इसके साथ विवाह का प्रमाण पत्र अथवा संयुक्त हलफनामा नहीं होने के कारण यह अपूर्ण है।
 
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जेडए खान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नियमों के मुताबिक उक्त दस्तावेज आवेदन के साथ होने चाहिए। 
 
श्रीमती जशोदाबेन, जो एक सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं और अपने भाई अशोक मोदी के साथ उत्तर गुजरात के महेसाणा जिले के एक कस्बे में रहती हैं, ने विदेश में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए पासपोर्ट का आवेदन दिया था।

अशोक मोदी ने भी पासपोर्ट के आवेदन को लौटाए जाने की पुष्टि की और कहा कि अब इस मामले में कानूनी विकल्पों पर गौर किया जाएगा।
 
मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन के साथ दिए अपने हलफनामे में पत्नी के स्थान पर जशोदाबेन का नाम लिखा था। (वार्ता)