शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Rahul Gandhi, Notbandi
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (20:51 IST)

नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, सहारा ने दिए थे पैसे...

नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, सहारा ने दिए थे पैसे... - Narendra Modi, Rahul Gandhi, Notbandi
मेहसाणा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि गुजरात के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने सहारा और बिरला समूहों से पैसे लिये थे और इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अगस्ता वेस्टलैंड जांच से ध्यान भटकाने का प्रयास बताया जिसमें कांग्रेस नेताओं और ‘परिवार’ का नाम आ रहा है।
 प्रधानमंत्री के गृह राज्य में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि आईटी के रिकॉर्ड में सहारा अधिकारियों की नोटिंग में यह दावा किया गया है कि अक्टूबर 2013 से फरवरी 2014 के बीच उन्होंने मोदी को नौ बार भुगतान किया।
 
राहुल ने कहा कि इस बारे में दस्तावेज आईटी विभाग के पास है जिसने कंपनी पर उस समय छापा मारा था जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से आयकर विभाग के दस्तावेज के अनुसार बिरला समूह ने मोदी को उस समय 12 करोड़ रुपए का भुगतान किया जब मोदी मुख्यमंत्री थे। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि इस मामले में अभी तक क्यों जांच नहीं की गई। उन्होंने इस ममले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। 

एनजीओ कॉमन काज ने इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की और पिछले सप्ताह प्रधान न्यायाधीश मनोनित न्यायमूर्ति जे एस खेहर ने इस मामले की सुनवाई करने से मना कर दिया और कहा कि इसमें कोई साक्ष्य नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री के खिलाफ केवल आरोप हैं। पीठ ने वकील प्रशांत भूषण से साक्ष्य प्रदान करने को कहा ताकि वह इस बारे में निर्णय कर सके कि क्या वह याचिका स्वीकार कर सकती है।
 
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आईटी के रिकार्ड में सहारा अधिकारियों का अक्टूबर 2013 से फरवरी 2014 के बीच विभिन्न तिथियों को मोदी को 40 करोड़ रुपए भुगतान करने का दावा प्रदर्शित होता है।
 
उन्होंने कहा, आपने (मोदी) मुझे संसद में बोलने नहीं दिया। मैं नहीं जानता कि आप संसद में मेरा सामना क्यों नहीं करना चाहते। मैं इसका कारण बताता हूं.. कोई भी कारोबारी उद्यम लेनदेन का रिकार्ड रखता है। नवंबर 2014 को आयकर विभाग ने सहारा पर छापा मारा था जो एक बड़ा कारपोरेट घराना है। 
 
इस छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज पाए गए थे जो रिकार्ड में है। मैं उन दस्तावेजों के तथ्यों को आपके साथ साझा करना चाहता हूं। राहुल ने कहा कि इन दस्तावेजों में कई ब्यौरे थे। मैं उन्हें आपके समक्ष पढ़ता हूं। उन्होंने आरोप लगया कि एक अन्य दस्तावेज में बिरला समूह ने ‘गुजरात के मुख्यमंत्री’ को 12 करोड़ रुपए दिए थे।
 
राहुल गांधी ने सवाल किया, यह रिकार्ड आयकर विभाग के पास पिछले ढाई वर्षों से है। आयकर विभाग ने इस मुद्दे की जांच करने की भी सिफारिश की है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्यों जांच नहीं की गई ? हम जानना चाहते हैं कि क्या यह सच है कि सहारा ने आपको नौ बार पैसा दिया। 
 
उन्होंने कहा कि आप नागरिकों की ईमानदारी पर संदेह करते हैं, उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे पर संदेह करते हैं और उन्हें कतार में खड़े होने को मजबूर करते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या यह सूचना सही है या नहीं। और अगर यह सच है तब आप कब तक जांच गठित करेंगे?  (भाषा)