बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi discussed Editors in bjp headquarters
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 नवंबर 2015 (16:25 IST)

पत्रकारों के साथ नरेंद्र मोदी का दीपावली मिलन

पत्रकारों के साथ नरेंद्र मोदी का दीपावली मिलन - Narendra Modi discussed Editors in bjp headquarters
भारतीय जनता पार्टी के दिवाली मिलन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से मुलाकात की। यह मुलाकात भाजपा के दिल्ली के अशोक रोड स्थित पार्टी के मुख्यालय में हुई। इस कार्यक्रम में मोदी मंत्रिमंडल के कई मंत्री समेत भाजपा के कई नेता मौजूद थे। उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू,  परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, खाद्य आपूति मंत्री रामविलास पासवान संघ के प्रचारक रामलाल सहित भाजपा के वरिष्‍ठ नेता मौजूद  थे। कार्यक्रम में देश के कई बड़े और जाने माने पत्रकार पहुंचे। पत्रकारों की संख्‍या लगभग 450 से अधिक थी। इस दौरान पीएम ने पत्रकारों से बातचीत की और कुछ ने पीएम के साथ सेल्‍फी भी ली।

इससे पहले पीएम के विदेश दौरों की वजह से ये कार्यक्रम पहले टल गया था। ये दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों से मुलाकात की। दरअसल, पीएम ने पिछले साल पीएम बनने के बाद पत्रकारों से मिले थे। उस मुलाकात में न सिर्फ भारतीय मीडिया शामिल थी बल्कि विदेशी पत्रकार भी शामिल थे। पछली मुलाक़ात में कई पत्रकारों ने पीएम मोदी से ना सिर्फ सवाल-जवाब किए, बल्कि उनके साथ सेल्फी भी ली थी।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्‍सव में बड़ी ताकत होती है। हमारे पूर्वजों को जो उत्‍सव मनाने की प्रथा चलाई है उसके कई फायदे हैं। उत्‍सव के माध्‍यम से समाज के लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और आपी भाईचारा बढ़ता है। प्रधानमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि त्‍योहारों से समाज को गति मिलती है। एक छोटे से संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से उतरकर सभी पत्रकारों से मिले और उनसे औपचारिक बातचीत की और उनके साथ सेल्फी ली।