शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi congress
Written By

नरेन्द्र मोदी ने बर्बाद किए 20 हजार करोड़-कांग्रेस

नरेन्द्र मोदी ने बर्बाद किए 20 हजार करोड़-कांग्रेस - Narendra Modi congress
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वर्ष 2005 से 2015 के बीच कृष्णा गोदावरी (केजी) बेसिन गैस ब्लॉक पर जनता के करीब 20 हजार करोड़ रुपए बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला तथा राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की गत 31 मार्च की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में मोदी ने दावा किया था कि केजी बेसिन में दो लाख 20 हजार करोड़ रुपए का गैस का भंडार है, जिससे देश को 84 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी। 
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन ने देश और दुनिया के निवेशकों को बुलाया और उनमें से दो कंपनियों का इसके लिए चयन किया। इस बेसिन पर सरकार ने 19 हजार 716 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन उसका कोई लाभ देश की जनता को नहीं मिला। उन्होंने इस मामले की संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग की है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि इस बेसिन पर मुख्यमंत्री की बात पर भरोसा करते हुए इतनी बड़ी रकम खर्च की गई, लेकिन गैस नहीं निकली। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसको जबरदस्त प्रचार मिला और जिस गैस भंडार से अब तक कोई उत्पादन नहीं हुआ उसके लिए गुजरात से लेकर हरियाणा तक पाइप-लाइन बिछा दी गई। (वार्ता)