गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019 (15:14 IST)

पीएम मोदी बोले, राहुल व प्रियंका में कौन बेहतर, यह कांग्रेस का अंदरुनी मामला

Narendra Modi। पीएम मोदी बोले, राहुल व प्रियंका में कौन बेहतर, यह कांग्रेस का अंदरुनी मामला - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा में कौन बेहतर' को कांग्रेस का अंदरुनी विषय बताते हुए कहा कि इसका निर्णय लेना उनका हक नहीं बनता।
 
टेलीविजन चैनल एबीपी न्यूज पर शुक्रवार को मोदी के प्रसारित साक्षात्कार में गांधी भाई-बहनों में से बेहतर नेता कौन है? इस बारे में पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कौन अच्छा या कौन बुरा, मैं व्यक्तिगत रूप से किसी से परिचित नहीं हूं, न कभी बैठकर कभी किसी विषय पर हमें चर्चा करने का सौभाग्य मिला है और इसलिए इसका निर्णय लेना मेरा हक नहीं बनता है। यह कांग्रेस पार्टी का अंदरुनी विषय है, उसे जो अच्छा लगे उन्हें नेता बनाए।
 
वाड्रा के वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की चर्चा के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी चुनाव जीते या हारे, यह निर्णय जनता का है। मोदी पहली बार बनारस नामांकन भरने गया था और बाद में जिस दिन चुनाव प्रचार पूरा हुआ, उस दिन मैंने जनसभा की इजाजत मांगी थी लेकिन वहां की सरकार ऐसी थी, वहां का राज्य निर्वाचन आयोग ऐसा था कि मेरे जनसभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
 
गुजरात से बाहर बनारस से चुनाव लड़ने के लिए चुने जाने के सवाल पर मोदी ने कहा कि संगठन जो तय करे, वह मैं करता हूं तो उस समय संगठन के लोगों को लगा कि मुझे बनारस जाकर चुनाव लड़ना चाहिए। डॉ. मुरली मनोहर जोशीजी ने वहां काफी अच्छा काम किया हुआ था। जोशीजी के आशीर्वाद थे और स्वाभाविक है कि पार्टी ने तय किया था, सो मैं चला गया था। (वार्ता)