शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (22:15 IST)

मोदी की चाय पार्टी में हिस्सा लेंगे शिवसेना सांसद

मोदी की चाय पार्टी में हिस्सा लेंगे शिवसेना सांसद - narendra modi
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चल रहे मान-मनोव्वल के बीच शिवसेना ने कहा है कि उसके सांसद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय पार्टी में हिस्सा लेंगे।
 
शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने कहा, पार्टी के सांसद इस समारोह में हिस्सा लेंगे। पार्टी के लोकसभा में 18 और राज्यसभा में तीन सांसद हैं। प्रधानमंत्री ने सहयोगी दलों के सांसदों के लिए यह चाय पार्टी आयोजित की है। 
 
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा में शिवसेना के नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत गीते और पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच इस बारे में बात हुई थी। पहले ऐसी रिपोर्ट आ रही थी कि ठाकरे इस आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं।
 
भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अपनी पूर्व सहयोगी शिवसेना का समर्थन लेने के बारे में अपना रुख साफ नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह भाजपा को बिना शर्त समर्थन देगी और सरकार में शामिल होगी।
 
दोनों दलों के बीच 25 साल पुराना गठबंधन विधानसभा चुनावों से पहले टूट गया था। इन चुनावों में भाजपा को 122 और शिवसेना को 63 सीटें मिली हैं। माना जा रहा है कि भाजपा के विधायकों की कल मुंबई में एक बैठक होगी जिसमें नेता का चुनाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री पद की होड़ में पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस को सबसे आगे माना जा रहा है। (वार्ता)