मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014 (22:33 IST)

ऐसा फैसला नहीं लेंगे, जिससे दवा के दाम बढ़ें : मोदी

ऐसा फैसला नहीं लेंगे, जिससे दवा के दाम बढ़ें : मोदी - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार कोई भी ऐसा निर्णय नहीं लेगी, जिससे दवा कीमतों में बढ़ोतरी हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह आश्वासन केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी की अगुवाई में उनसे मिलने आए मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मोदी के समक्ष इस बात पर चिंता जताई कि कैंसर, एचआईवी, टीबी, मलेरिया व मधुमेह के इलाज में काम आने वाली दवाओं के दाम बढ़ सकते हैं। 
 
चांडी ने कहा, देश में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आवश्यक दवाओं के दाम बढ़ सकते हैं। हमने जब यह बात प्रधानमंत्री को बताई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार ऐसा कोई फैसला नहीं करेगी जिससे दवाओं के दाम बढ़ें।
 
चांडी ने कहा, प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार ऐसी स्थिति पैदा नहीं होने देगी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीएस शिवकुमार ने कहा, जब हमने यह मुद्दा उठाया, तो मोदी ने पूछा कि क्या दवाओं के दाम बढ़ गए हैं। 
 
शिवकुमार ने कहा, मैंने कहा, नहीं और उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह मामले में हस्तक्षेप करें और इस बारे में आदेश जारी करें कि राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) के इस साल 5 मई को जारी आंतरिक दिशा-निर्देश और उसके बाद जारी आदेश के तहत 108 दवाओं के अधिकतम खुदरा मूल्य एनपीपीए द्वारा तय किए जाने को फिर से बहाल किया जाए। इससे गरीब लोगों को बिना किसी परेशानी के इन दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
 
कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर मोदी पर निशाना साधा था। मोदी ने अमेरिका जाने से पहले उस आदेश को वापस ले लिया था जिसके तहत मूल्य निर्धारण एजेंसियों को गैर-जरूरी दवाओं के मूल्य तय करने का अधिकार दिया गया है। (भाषा)