गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. muslim leader mohd sajid rashidi threatens after ayodhya bhumi pujan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (16:32 IST)

अयोध्या में भूमिपूजन पर मुस्लिम नेता का भड़काऊ बयान, मंदिर को लेकर दी धमकी

अयोध्या में भूमिपूजन पर मुस्लिम नेता का भड़काऊ बयान, मंदिर को लेकर दी धमकी - muslim leader mohd sajid rashidi threatens after ayodhya bhumi pujan
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए किए भूमि पूजन के एक दिन बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद साजिद राशिदी ने भड़काऊ बयान दिया है।
 
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, राशिदी ने कहा, 'इस्लाम कहता है कि एक मस्जिद हमेशा एक मस्जिद होगी। इसे कुछ और बनाने के लिए नहीं तोड़ा जा सकता है। हमारा मानना है कि यह एक मस्जिद थी और हमेशा एक मस्जिद ही रहेगी। मस्जिद को मंदिर ध्वस्त करने के बाद नहीं बनाया गया था, मगर अब मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को ध्वस्त किया जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर के पक्ष में दिए गए फैसले के बाद ही पीएम मोदी ने मंदिर का भूमिपूजन किया है। 36 परंपराओं के संत राज जन्मभूमि पर हुए इस दिव्य अनुष्ठान के साक्षी बने। 3 साल में यहां भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। 

भूमि पूजन को मौन स्वीकृति : दूसरी ओर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहयोगी संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने कहा है कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर के भूमिपूजन के ऐतिहासिक दिन का हम स्वागत करते हैं और पूरे देश में मुसलमानों ने सद्भावना और शांति इसे स्वीकृति दी है।
 
मंच के राष्ट्रीय संयोजक एसके मुद्दीन ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मस्थान पर बनने जा रहे भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है। हम ऐसे पल के साक्षी बने हैं, जिसे न तो हमारे पूर्वजों ने देखा और न ही हमारी आने वाली नस्लें, पीढ़ी देख पाएंगी।