गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Moulana Madani on Kashmir
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (14:31 IST)

मौलाना मदनी बोले- कश्मीर हमारा था, हमारा है, हमारा ही रहेगा, जहां भारत है वहां हम

मौलाना मदनी बोले- कश्मीर हमारा था, हमारा है, हमारा ही रहेगा, जहां भारत है वहां हम - Moulana Madani on Kashmir
नई दिल्ली। जमीयत उलमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि कश्मीर हमारा था, हमारा है, हमारा ही रहेगा। जहां भारत है वहां हम। हम देश की सुरक्षा और अखंडता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। 
उन्होंने कहा कि हमने आज एक प्रस्ताव पारित किया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हमारे देश की सुरक्षा और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी अलगाववादी आंदोलन न केवल देश के लिए बल्कि कश्मीर के लोगों के लिए भी हानिकारक है।
 
मदनी ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय मंच पर ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि भारतीय मुस्लमान भारत के खिलाफ हैं। हम पाकिस्तान के इस कदम की कड़ी निंदा करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि कश्मीरी लोगों के लोकतांत्रिक और मानव अधिकारों की रक्षा करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। फिर भी, यह हमारा दृढ़ विश्वास है कि उनका कल्याण भारत के साथ आने में ही है। कई ताकतें और पड़ोसी देश कश्मीर को नष्ट करने पर तुले हुए हैं।
ये भी पढ़ें
नया मोटर व्हीकल एक्ट ‘तुगलकी’ ऑर्डर, सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार से की रिव्यू की मांग