गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Monsoon session of Parliament
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जुलाई 2015 (12:44 IST)

संसद का दूसरा दिन, सुषमा करेंगी बड़ा खुलासा!

संसद का दूसरा दिन, सुषमा करेंगी बड़ा खुलासा! - Monsoon session of Parliament
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का बुधवार को दूसरा दिन है और आज भी जोरदार हंगामा जारी रहा। इससे पहले मंगलवार को मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। पढ़िये लाइव अपडेट्स....

 
*
* लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में पोस्टर, बैनर, झंडे दिखाने और कालीपट्टी बांधकर आने पर सख्त आपत्ति जताते हुए चेतावनी दी कि ऐसा करके सदन की गरिमा को आहत करने वाले सदस्यों के खिलाफ वह कार्रवाई करने को मजबूर होंगी।

* दोपहर 12 बजे भी लोकसभा में भारी हंगामा जारी। कार्यवाही दो बजे तक स्थगित।
* राज्यसभा फिर शुरू हुई लेकिन हंगामे के चलते 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
* हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित।
* हंगामे के बाद राज्यसभा 15 मिनट के लिए स्थगित।


*कांग्रेसी सांसद कालीपट्टी लगाकर संसद में आए हैं।
*लोकसभा स्पीकर ने कहा कि संसद में कालीपट्टी लगाकर आना उचित नहीं। 
*लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरु। 
 
सुषमा स्वराज का बड़ा खुलासा

* विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज सुबह -सुबह ट्विट कर हड़कंप मचा दिया है। इस ट्विट के मुताबिक आज बुधवार को सदन में सुषमा एक बड़े कांग्रेस नेता के नाम का खुलासा करने वाली है जिसने कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बगरोदिया को डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के लिए उनसे पैरवी की थी।
 
विपक्ष का कहना है कि वो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बिना सदन नहीं चलने देगा, जबकि सरकार का इस मामले में कहना है कि सुषमा सदन में बयान देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस्तीफे का सवाल नहीं है।
 
दूसरी ओर बुधवार को सुषमा-वसुंधरा के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस के सांसद सदन के बाहर धरना देंगे। उनके साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी धरने में शामिल होंगे।
 
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे जहां ललित मोदी विवाद को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं वहीं शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले को लेकर विरोध झेल रहे हैं।