गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (17:17 IST)

नोटबंदी ने तोड़ी हवाला कारोबार की कमर, कश्मीरी आतंकियों की हालत पतली...

#नोटबंदी

नोटबंदी ने तोड़ी हवाला कारोबार की कमर, कश्मीरी आतंकियों की हालत पतली... - currency ban
नोट पाबंदी के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है। भारतीय खुफिया सेवा आईबी के अनुसार सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोटों पर बैन लगाने के बाद हवाल कारोबार में 80 प्रतिशत की गिरावट आ गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिनों के अंदर खाड़ी देशों और कश्मीर घाटी के बीच एक भी हवाला ट्रांजेक्शन सामने नहीं आया है।  
यह भी सूचना मिली है कि दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई में हवाला करोबार करने वाले ऑपरेटर्स फिलहाल अंडरग्राउंड हो गए हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक आईबी ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है। मंत्रालय ने आईबी और एनआईए को नोट बंदी के असर की निगरानी की जिम्मेदारी दी है। 
 
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हवाला कारोबारियों के भूमिगत होने से अपराधियों, आतंकवादियों की मनी लॉन्ड्रिंग रुक सी गई है। हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद आईबी और एनआईए कश्मीर घाटी में हवाला फंडिग की जांच कर रहे हैं।

आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के कारण हवाला कारो​बारियों में डर है और वह कालेधन से घबरा रहे हैं और कोई खतरा नहीं उठाना चाहते। इसकी वजह से पिछले दो दिनों में कश्मीर में भी शांति छाई हुई है।