बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. #modi, Amitabh Bachchan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मई 2016 (23:36 IST)

'बेटी बचाओ' पर अमिताभ बच्चन बोलेंगे

'बेटी बचाओ' पर अमिताभ बच्चन बोलेंगे - #modi, Amitabh Bachchan
मुम्बई। नरेंद्र मोदी सरकार के दो वर्ष पूरा होने के मौके पर शनिवार को इंडिया गेट पर आयोजित समारोह में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान पर अपनी बात रखेंगे।
         
             
सुपर स्टार ने आज यहां अपनी फिल्म 'टी ई 3एन' के संगीत लांच के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 28 मई को इंडिया गेट पर नरेंद्र मोदी सरकार के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर जो कार्यक्रम हो रहा है, उसमें वह 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के बारे में बताएंगे।
                    
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान मोदी सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका मकसद लड़का-लड़की अनुपात के अंतर को कम करना है।
                     
अभिनेता आर माधवन की मेजबानी में हो रहे इस कार्यक्रम के बारे में बच्चन ने कहा कि कार्यक्रम में मुझे एक छोटे हिस्से की मेजबानी का न्यौता मिला है, मुझे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से जोड़ा गया है और यह शो मैं करूंगा।
 
गौरतलब है कि सुपर स्टार के इस कार्यक्रम से जुड़ने को लेकर कांग्रेस समेत अन्य कई वर्गों से सवाल खड़े किए गए थे। बच्चन का नाम कथित रूप से पनामा पेपर्स में आने के बाद से विवाद खड़ा हुआ है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सीमा पार से आए 6 आतंकी ढेर, दो जवान भी शहीद