गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mithun Chakraborty
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (19:56 IST)

राज्यसभा के सभापति ने मिथुन चक्रवर्ती का इस्तीफा स्वीकार किया

राज्यसभा के सभापति ने मिथुन चक्रवर्ती का इस्तीफा स्वीकार किया - Mithun Chakraborty
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती का संसद के उपरी सदन की सदस्यता से इस्तीफा आज स्वीकार कर लिया। पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा पहुंचे चक्रवर्ती ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है।
राज्यसभा सचिवालय ने कहा, ‘मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है और उनका  इस्तीफा सभापति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।’ 
 
शारदा घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने को लेकर पिछले साल सुखिर्यों में रहे मिथुन सदन की कार्यवाही में केवल तीन दिन शामिल हुए। उन्हें अप्रैल, 2014 में राज्यसभा के लिए चुना गया था। (भाषा)