शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Loksabha speaker
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 5 अगस्त 2015 (15:02 IST)

गणेश चतुर्थी पर स्पीकर ने सांसद से लिया यह वादा...

गणेश चतुर्थी पर स्पीकर ने सांसद से लिया यह वादा... - Loksabha speaker
नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी के समय मुंबई और अन्य जगह लाउडस्पीकर से भजन कीर्तन रात 10 बजे की बजाय रात 12 बजे तक बजाए जाने की अनुमति मांगे जाने पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहले यह वायदा करो कि उस अवसर पर फिल्मी गाने नहीं बजाए जाएंगे।
 
लोकसभा में शून्य काल के दौरान शिवसेना के चंद्रकांत खरे ने कहा कि लोकमान्य तिलक द्वारा शुरू किया गया गणेश चतुर्थी महोत्सव पूरे महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में दस दिनों तक बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
 
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से केवल रात दस बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति है, जिसे बढ़ा कर मध्यरात्रि 12 बजे तक किया जाना चाहिए।
 
इस पर स्पीकर ने हंसते हुए कहा, 'पर आप यह भी जोड़ो कि फिल्मी संगीत नहीं बजाओगे। ..और पड़ोसियों से भी तो पूछना होगा।' (भाषा)