बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LoC
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 7 अक्टूबर 2014 (16:51 IST)

सीमा पर संघर्ष, पाकिस्तान संरा पहुंचा

सीमा पर संघर्ष, पाकिस्तान संरा पहुंचा - LoC
नई दिल्ली। सीमा पर कथित संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारत के समक्ष शिकायत दर्ज कराने के एक दिन बाद पाकिस्तान ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह से संपर्क किया।
 
यहां पाकिस्तानी उच्चायोग में प्रेस सलाहकार के अनुसार पाकिस्तान ने भारत में और पाकिस्तान के इस्लामाबाद में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) कार्यालय में नियंत्रण रेखा पर स्थिति को लेकर विरोध दर्ज कराया है।
 
भारत ने हमेशा कहा है कि यूएनएमओजीआईपी अपनी ‘प्रासंगिकता खो चुका है’ और उसके पास निभाने के लिए कोई भूमिका नहीं है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के तहत और जुलाई 1949 में हुए कराची समझौते के तहत यूएनएमओजीआईपी की स्थापना संघर्षविराम रेखा की निगरानी करने के लिए की गई थी। (भाषा)