गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LK Advani
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 8 नवंबर 2015 (12:07 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन पर दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन पर दी बधाई - LK Advani
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उन्हें एक मार्गदर्शक तथा एक प्रेरक बताया। आडवाणी रविवार को 88 बरस के हो गए।


मोदी ने ट्वीट किया- 'हमारे मार्गदर्शक और प्रेरक, सम्मानीय श्री लालकृष्ण आडवाणीजी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आडवाणीजी के दीर्घायु जीवन और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

पूर्व उपप्रधानमंत्री की सराहना करते हुए मोदी ने ट्वीट किया- 'देश के लिए आडवाणीजी का योगदान अमूल्य है। वे हमेशा से अपूर्व ज्ञानवान एवं निष्ठावान व्यक्ति के तौर पर सम्मानित किए जाते रहे हैं।'

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा- 'निजी तौर पर मैंने आडवाणीजी से बहुत कुछ सीखा है। हमारे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए वे बेहतरीन शिक्षक और नि:स्वार्थ सेवा के प्रतिमान रहे हैं।'

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था। (भाषा)