• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LK Advani
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 27 अक्टूबर 2014 (21:58 IST)

आडवाणी और सुषमा ने दिया संपत्ति का ब्‍योरा

लालकृष्‍ण आडवाणी
नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को कहा कि अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज तथा दो अन्य सांसदों ने अपनी सम्पत्ति और देनदारियों का ब्‍योरा पेश कर दिया है।
 
यह स्पष्टीकरण एक आरटीआई के जवाब के मद्देनजर आया है जिसमें कहा गया था कि आडवाणी और सुषमा उन 401 लोकसभा सदस्यों में शामिल हैं जिन्होंने 26 सितंबर तक सचिवालय में अपनी सम्पत्ति और देनदारी का ब्‍योरा जमा नहीं किया है।
 
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह स्पष्ट किया जाता है कि लोकसभा (सम्पत्ति और देनदारी की घोषणा) नियम 2004 के संबंध में सचिवालय को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, रमण डेका और साध्वी निरंजन ज्योति की सम्पत्ति और देनदारी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई है। 
 
लोकसभा (सम्पत्ति और देनदारी की घोषणा) नियम 2004 के अनुसार, सदस्य को सदन की सदस्यता की शपथ लेने के 90 दिनों के भीतर सम्पत्ति और देनदारी का ब्‍योरा लोकसभा सचिवालय को देना होता है। (भाषा)