मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live Updates : 9 october
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (12:46 IST)

Live Updates : लखीमपुर हिंसा पर अखिलेश का बड़ा बयान- आशीष मिश्रा को समन नहीं, गुलदस्ता भेजा

Live Updates : लखीमपुर हिंसा पर अखिलेश का बड़ा बयान- आशीष मिश्रा को समन नहीं, गुलदस्ता भेजा - Live Updates : 9 october
नई दिल्ली। लखीमपुर मामले के आरोपी आशीष मिश्रा से यूपी पुलिस आज पूछताछ करेगी। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले से फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के यहां NCB का छापा। पल पल की जानकारी...


12:44 PM, 9th Oct
-लखीमपुर हिंसा पर अखिलेश का बड़ा बयान, आशीष मिश्रा को समन नहीं, गुलदस्ता भेजा।
-सरकार आरोपियों को बचा रही है।
-पहले किसानें को कुचला अब कानून को कुचलने की तैयारी।
-सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपी में जंगलराज है। 

11:35 AM, 9th Oct
-नवजोत सिंह सिद्धू ने खत्म की भूख हड़ताल।
-कल शाम से भूख हड़ताल पर थे सिद्धू।
-आशीष मिश्रा पर कार्रवाई की कर रहे मांग।

11:24 AM, 9th Oct
-पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में मृतक पत्रकार रमन कश्यप के आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे।
-लखीमपुर घटना के सिलसिले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग।

10:50 AM, 9th Oct
-लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा से पूछताछ।
-क्राइम ब्रांच के समझ पेश हुआ आशीष मिश्रा।
-हिंसा के 6 दिन बाद पेश हुआ आशीष। 
 

10:36 AM, 9th Oct
-आशीष मिश्रा से पूछताछ के लिए पुलिस लाइन पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी 
-थोड़ी देर में आशीष मिश्रा की पुलिस के समक्ष पेशी।
-आशीष के वकील ने कहा, वह अपराधी नहीं है, वह जांच में शामिल होगा। 

10:32 AM, 9th Oct
-देश में एक दिन में कोविड-19 के 19,740 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 3,39,35,309 हुई; 248 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,50,375 हुई।
-देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 2,36,643 रह गई।

10:26 AM, 9th Oct
-लखनऊ में बसपा की रैली में मायावती बोलीं--भाजपा राज में किसानों की हालत खराब। 
-बसपा ने यूपी को बेहतर कानून व्यवस्था दी थी।
-कृषि कानूनों को लेकर किसानों में आक्रोश।
-बसपा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है।
-चुनावी सर्वे के बहकावे ना आए कार्यकर्ता।

10:19 AM, 9th Oct
-आज पुलिस के समक्ष पेश होंगे आशीष मिश्रा। 
-वकील का दावा, कहीं नहीं गया आशीष, बीमारी की वजह से नहीं हुआ था पेश।

10:18 AM, 9th Oct
-क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और दफ्तर पर छापा मारा। उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी की ड्रग्स मामले में जांच के समय भी सामने आया था।
-समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर व ऑफिस में भी छापेमारी की। इस मामले में NCB खत्री से पूछताछ भी कर सकती है।
ये भी पढ़ें
विधानसभा उपचुनाव की 3 में से 2 सीटों पर पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट देने से घिरी भाजपा