शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live Updates : 24 september
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (12:54 IST)

Live Updates : राष्‍ट्रपति बाइडन से आज पीएम मोदी की मुलाकात, ब्लिंकन ने पाक विदेश मंत्री से की अफगानिस्तान पर बात

Live Updates : राष्‍ट्रपति बाइडन से आज पीएम मोदी की मुलाकात, ब्लिंकन ने पाक विदेश मंत्री से की अफगानिस्तान पर बात - Live Updates : 24 september
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर है। वे आज राष्‍ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। मोदी आज क्वाड सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। पल-पल की जानकारी...


12:52 PM, 24th Sep
-पीएम मोदी आज अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे।
भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे होगी दोनों दिग्गजों की मुलाकात।
-कोरोना संकट, अफगानिस्तान, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर हो सकती है दोनों नेताओं के बीच चर्चा।

12:46 PM, 24th Sep
भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी मिलकर 2022 का यूपी चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन में अपना दल भी शामिल होगा, प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने इसका ऐलान किया।

10:47 AM, 24th Sep
-अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र से इतर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में आगे की कार्रवाई पर चर्चा की और दोनों देशों के इस मुद्दे पर एक साथ काम करने के महत्व पर जोर दिया।
-ब्लिंकन ने कुरैशी से मुलाकात के दौरान कहा कि उनका बहुत अधिक ध्यान अफगानिस्तान, दोनों देशों के मिलकर काम करने और अफगानिस्तान में आगे की राह पर बढ़ने पर केन्द्रित है।

10:22 AM, 24th Sep
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 31,382 नए मामले सामने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,94,803 हो गई। वहीं, 318 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,46,368 हो गई।

09:50 AM, 24th Sep
-इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 350 अंक से अधिक बढ़कर पहली बार 60,000 अंक के स्तर को पार कर गया।
-इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 359.29 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 60,244.65 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 100.40 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 17,923.35 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।


07:47 AM, 24th Sep
-पीएम मोदी आज क्वाड सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। 
-क्वाड में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका चार देश शामिल हैं। यह एक रणनीतिक मंच है जिसका मकसद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति स्थापित करना है।
-बैठक में 4 देश मिलकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की दादागिरी कम करने पर चर्चा करेंगे।

07:43 AM, 24th Sep
-आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात पर दुनियाभर की नजरें लगी हुई है।
 

07:40 AM, 24th Sep
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मेजबानी में होने वाली पहली प्रत्यक्ष क्वाड बैठक से पहले यहां अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की। मोदी और मॉरिसन के बीच यह बैठक दोनों नेताओं के फोन पर बातचीत करने के एक सप्ताह बाद हुई।

07:38 AM, 24th Sep
-पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री सुगा से भी मुलाकात की। 
-मुलाकात के बाद ट्वीट में कहा, 'जापान भारत के सबसे मूल्यवान भागीदारों में से एक है। पीएम के साथ मेरी शानदार मुलाकात हुई। वे विभिन्न विषयों पर जो हमारे राष्ट्रों के बीच सहयोग को और बढ़ावा देंगे। एक मजबूत भारत-जापान मित्रता पूरे ग्रह के लिए शुभ संकेत है। 

07:36 AM, 24th Sep
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की और भारत व अमेरिका को प्राकृतिक साझेदार करार दिया।
-मोदी ने हैरिस से कहा कि आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। 
-उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत की यात्रा पर आमंत्रित भी किया।
-मोदी से मुलाकात में कमला हैरिस ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद में शामिल। 
ये भी पढ़ें
ग्वालियर के लोग अब सीधे जा सकेंगे तिरूपति, सिंधिया ने दिखाई आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को हरी झंडी