गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. LIC waives off charges on credit card payments
Written By भाषा
Last Updated : मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (08:35 IST)

LIC ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, Credit Card से भुगतान पर अब नहीं लगेगा चार्ज

LIC ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, Credit Card से भुगतान पर अब नहीं लगेगा चार्ज - LIC waives off charges on credit card payments
मुंबई। डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए जीवन बीमा निगम (LIC) ने कार्ड के जरिए उसे किए जाने वाले सभी भुगतान पर सुविधा शुल्क को समाप्त कर दिया है। यह शुल्क छूट 1 दिसंबर से प्रभावी हो गई है।
 
एलआईसी ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रीमियम नवीकरण, नए प्रीमियम या ऋण अथवा पॉलिसियों पर लिए गए कर्ज के ब्याज के भुगतान पर 1 दिसंबर से कोई अतिरिक्त शुल्क या सुविधा शुल्क नहीं लगेगा।
 
एलआईसी ने कहा कि क्रेडिट कार्ड के जरिए नि:शुल्क लेन-देन की यह सुविधा सभी संग्रहण प्रणालियों- कार्डरहित भुगतान और कार्ड डिप-सेल्स मशीनों पर स्वाइप पॉइंट पर उपलब्ध होगी। जीवन बीमा बाजार में एलआईसी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है। कंपनी के ग्राहक ऑनलाइन लेन-देन के माईलिक एप डाउनलोड कर सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शरद पवार ने किया खुलासा, PM मोदी ने बेटी सुप्रिया को मंत्री बनाने का ऑफर दिया था