Last Updated : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (22:15 IST)
करोड़पति ने दिया बेटी की शादी का अनोखा निमत्रंण
शादी के निमंत्रण कई बार आपको अपनी खूबसूरती और नवीनता के लिए पसंद आते हैं, परंतु कर्नाटका के खदान उद्योगपति की बेटी की शादी का निमंत्रण कुछ ऐसा अनोखापन लिए हुए था कि जिन्हें भी यह मिला वे चौंके बिना न रह पाए।
कर्नाटका के पूर्व बीजेपी लीडर और उद्योगपति गली जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी का निमंत्रण सिर्फ एक कार्ड नहीं था। इस शादी के निमंत्रण कार्ड में लगी थी एक एलसीडी स्क्रीन।
इस एलसीडी स्क्रीन पर चल रहा था एक वीडियो। यह कोई साधारण वीडियो नहीं था। इस वीडियो में रेड्डी, उनकी पत्नी, बेटी ब्राह्मनी, उनका बेटा और दूल्हा राजीव रेड्डी दिख रहे हैं। सभी एक कन्नड़ गाने पर धीमे धीमे गाना गा रहे हैं। यह गाना खासतौर पर इस शादी के लिए बना है।