गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lashkar-e-Taiba terrorists
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (11:32 IST)

एनआईए ने लश्कर आतंकी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र

एनआईए ने लश्कर आतंकी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र - Lashkar-e-Taiba terrorists
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी जबीउल्ला उर्फ हम्जा के खिलाफ बुधवार को आरोप पत्र दाखिल किया।


जबीउल्ला पाकिस्तान के मुल्तान में बोसान रोड का रहने वाला है और उसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर के रणबीर पैनल कोड की विभिन्न धाराओं, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, आर्म्स एक्ट और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

एनआई सूत्रों ने बताया कि 20 और 21 मार्च को कुपवाड़ा के हल्मतपोरा में चक फतेह खान के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और पाकिस्तान के लश्कर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए थे और एक आतंकवादी जबीउल्ला उर्फ हम्जा फरार हो गया था। उसे एक पखवाड़े के बाद कुपवाड़ा के तारशान में जुगतियाल से गिरफ्तार कर लिया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोबरा के सिर से निकली लाल रोशनी, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वायरल हुई तस्वीर