मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal on PM salary
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 दिसंबर 2015 (00:14 IST)

केजरीवाल बोले, ओबामा ने पूछा तो क्या जवाब देंगे मोदी...

केजरीवाल बोले, ओबामा ने पूछा तो क्या जवाब देंगे मोदी... - Kejriwal on PM salary
नई दिल्ली। दिल्ली के विधायकों की वेतन वृद्धि को लेकर हो रही आलोचना के स्वर नरम करने के प्रयास के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वेतन बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही केजरीवाल ने यह भी कह डाला 'कल को ओबामा मिले तो क्या बोलेंगे। यह (मोदी का वेतन) कम से कम 8-10 लाख होना चाहिए। 
 
अपनी सरकार के फैसले का बचाव करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वृद्धि लागू होने के बावजूद विधायक मीडिया प्रतिष्ठानों के संपादकों और टीवी एंकरों की कमाई की तुलना में 120वां हिस्सा भी नहीं कमा पाएंगे।
 
जनलोकपाल पर चर्चा के दौरान दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि एक लाख रुपए प्रति माह कैसे तर्कसंगत नहीं है? अगर प्रधानमंत्री का वेतन इससे कम है तो उनका वेतन बढ़ाया जाना चाहिए। हम सभी मांग करते हैं कि उनका वेतन बढ़ाया जाए।
 
उन्होंने कहा कि विधायकों को समुचित वेतन और अन्य सुविधाएं देना महत्वपूर्ण है लेकिन अगर वे अब भी भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। (भाषा)