शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal claims, Manish Sisodia may be arrested after Jain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जून 2022 (12:39 IST)

सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया का नंबर, केजरीवाल ने कहा- एक साथ सभी मंत्रियों को जेल में डाल दीजिए मोदी जी

Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को दावा किया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार किया जा सकता है।
 
केजरीवाल ने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ़्तार करने जा रही है। पता चला है कि केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को सिसोदिया के खिलाफ कोई न कोई फर्जी मामला तैयार करने को कहा है।
 
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि कहा कि सिसोदिया भारत की शिक्षा क्रांति के जनक हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास के संभवत: सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। मनीष जी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 18 लाख बच्चों को सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जैन और सिसोदिया को फर्जी मामलों में फंसाकर और जेल में डालकर ये लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अच्छे काम हो रहे हैं उन्हें रोकना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। 
 
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मेरा पीएम मोदी से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि एक-एक करके जेल में डालने की बजाय आप दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और आप के विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। आप सभी एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर लें।
 
ये भी पढ़ें
मूसेवाला की मां का पंजाब सरकार से सवाल, क्या भर जाएगा राज्य का खजाना?