मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kashmir encounter: 9 terrorist killed
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : रविवार, 5 अप्रैल 2020 (12:12 IST)

बड़ी खबर, कश्‍मीर में 24 घंटों में 9 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

बड़ी खबर, कश्‍मीर में 24 घंटों में 9 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद - Kashmir encounter: 9 terrorist killed
जम्‍मू। कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे में भारतीय सेना ने 9 आतंकियों का सफाया किया है। इनमें से पांच को आज एलओसी पर घुसपैठ करते हुए मार गिराया। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया और दो जख्‍मी हो गए।

शनिवार भी उन चार आतंकियों को कश्‍मीर के भीतर ही ढेर किया गया था जिन्‍होंने 12 दिनों के भीतर चार नागरिकों को मार डाला था।

आज रविवार को आतंकियों का एक दल नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर से घुसपैठ करने की फिराक में था। आतंकियों की मौजूदगी की भनक लगते ही सेना ने मोर्चा संभाला। इसके बाद चली मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया।

 चार आतंकियों को तो शनिवार को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मार गिराया। यह वही आतंकी थे जिन्होनें पिछले 12 दिनों में चार आम लोगों की हत्या कर दी थी।
इस ऑपरेशन को 4 पैरा स्पेशल फोर्स, 41 आरआर, 57 आरआर, 8 जाट और एसओजी कुपवाड़ा की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। वहीं इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। साथ ही दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है। उधर, इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अभी इलाके में आतंकी मौजूद हो सकते हैं।

 सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन अब भी जारी है।

दरअसल पाक सेना के सहयोग से ये आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ में लगे थे लेकिन एलओसी पर तैनात जवान खराब मौसम और कठिन हालात की परवाह ना कर आतंकियों के नापाक मंसूबे को फेल कर दिया। भारी बर्फबारी और दुर्गम इलाके होने के बावजूद घायल जवानों को निकालकर सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।