गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kannada actress, Pakistan, Amnesty International
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (16:23 IST)

अभिनेत्री ने की पाकिस्तान की तारीफ, देशद्रोह का मामला

अभिनेत्री ने की पाकिस्तान की तारीफ, देशद्रोह का मामला - Kannada actress, Pakistan, Amnesty International
बेंगलुरु। पिछले हफ्ते एमनेस्टी इंटरनेशनल से जुड़े विवाद के बाद अब कन्नड़ अभिनेत्री और पूर्व सांसद राम्या पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। राम्या ने पाकिस्तान के लोगों को ‘अच्छा और मेहमाननवाज’ बताया था।
सार्क कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए राम्या हाल में पाकिस्तान में थीं। 
देश लौटने के बाद उन्होंने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पाकिस्तान को नर्क बताए जाने के बयान को गलत बताया, लेकिन राम्या का बयान एबीवीपी और भाजपा नेताओं को पसंद नहीं आया और उन्होंने राम्या ‘देशद्रोही’ बताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिए।
 
कुर्ग जिले के एडवोकेट के. विट्टल गौड़ा ने एक निजी शिकायत दायर कर अभिनेत्री पर देशद्रोह और भड़काऊ बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। राम्या के खिलाफ पाक की तारीफ कर देश की जनता के अपमान और उन्हें भड़काने, बयान से कर्नाटक में अशांति पैदा करने के आरोप के तहत सेक्शन 200 के तहत केस दर्ज किया गया है।
 
एडवोकेट के विट्टल गौड़ा ने कहा कि उन्होंने राम्या के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कराया है। वे पाकिस्तान का समर्थन कर रही थीं, वहीं राम्या ने इस पूरे मामले में अपनी गलती मानने से ही इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे इसमें माफी मांगने की कोई जरूरत नजर नहीं आती।
 
वहीं, देशद्रोह से जुड़े दूसरे मामले में, जिसमें एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया है, उसी पर अमेरिका की टिप्पणी आई है। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा है कि किसी भी विचार को स्वतंत्रता से प्रकट करने के अधिकार की सुरक्षा होनी चाहिए। 
ये भी पढ़ें
काम माली का, सैलरी 14 लाख, रहने और खाने की सुविधा फ्री...