शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kanhiya Kumar medical report
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016 (10:30 IST)

अदालत परिसर में हुई थी कन्हैया कुमार की पिटाई

अदालत परिसर में हुई थी कन्हैया कुमार की पिटाई - Kanhiya Kumar medical report
नई दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि पटियाला हाउस अदालत परिसर में उस पर हुए हमले के दौरान उसे बाहरी चोटें आईं। मेडिकल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि पुलिस के दावों के विपरीत है।
 
पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया कि कन्हैया कुमार घायल हुआ था। बाएं पैर के अंगूठे में चोट के अलावा उसके बाएं पैर और नाक पर चोट के कई निशान थे।
 
छात्र नेता को पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया गया था। वहां वकीलों की पोशाक पहनकर आए लोगों के एक समूह ने उस पर और अन्य लोगों पर हमला किया। इस दौरान वहां मौजूद पत्रकारों को भी पीटा गया था।
 
इस घटना के बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा था कि कन्हैया कुमार को पूरी तरह सुरक्षित रखा गया था और उसे पीटा नहीं गया। हालांकि उन्होंने कन्हैया पर किए गए पथराव की खबरों की जांच शुरू कर दी है।
 
बाद में, रात के समय पुलिस ने अदालत परिसर में हुई हिंसा के संदर्भ में दो मामले दर्ज किए थे। इनमें से एक मामला छात्र नेता पर हमला किए जाने से जुड़ा था। (भाषा)